Tuesday, March 16, 2021

प्रत्येक विकासखण्ड में होंगी एक-एक आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत : कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

 

     टीएल बैठक लेते जिला कलेक्‍टर 

by : Pankaj Nmdeo, Chhatarpur (M.P.)
Date : 16 March 2021


छतरपर । कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने टी.एल बैठक के दौरान सभी एसडीएम और सीईओ को एक-एक ग्राम पंचायत गोद लेकर उसे आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चयनित ग्राम पंचायत में स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य केन्द्र सहित सभी मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त रहना चाहिए। साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि ऐसे ग्राम पंचायत में रोजगार के लिए पलायन शून्य हो, मनरेगा कार्य गुणवत्ता के साथ हों, नाली और पक्की सड़क गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्मित होने के साथ ही स्ट्रीट लाइट और पेयजल व्यवस्था भी दुरूस्त हो।



इसी तरह इन ग्रामों में खेती और अन्य योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को मिलने के साथ-साथ स्व-सहायता समूह की गतिविधियां बढ़ाने और खेती की जमीन का समुचित उपयोग करने की जिम्मेवारी भी तय की जाए। इन ग्रामों में सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेवार होंगे। इसी तरह प्रत्येक सप्ताह की गतिविधियों से अवगत कराने की जिम्मेवारी भी अधिकारियों की होगी।
आदर्श एवं आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत में छतरपुर विकासखण्ड की पिपौराकलां, गौरिहार विकासखण्ड की परेई, लवकुशनगर विकासखण्ड की ज्यौराहा, नौगांव विकासखण्ड की टटम, बिजावर विकासखण्ड की बम्हौरी, बड़ामलहरा विकासखण्ड की बमनौराकलां, राजनगर विकासखण्ड की खैरी और बक्स्वाहा विकासखण्ड की सुनवाहा ग्राम पंचायत शामिल है।


पंकज नामदेव
KVM24NEWS
जिला - छतरपुर (म.प्र.)






Application Form for Press Identity Card for Journalist of Electronic Media


1 comment: