Pankaj Namdeo
Date 08-02-2022
छतरपुर (म.प्र.) । म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह कार्यक्रम कार्यक्रम से जुड़े अधिकांश ग्रामीण परिवारों की आजीविका कृषि एवं पशुपालन पर आधारित है। अत: स्व-सहायता समूह कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो से गरीबी उन्मूलन सुनिश्चित करने हेतु बैंकों द्वारा समय पर समूहों को ऋण उपलब्ध कराना आवश्यक है। इसी परिपेक्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 08 फरवरी 2022 को प्रात: 10:30 बजे श्री कुशाभाउ ठाकरे, मिण्डों हॉल सभागार में वर्चुल कार्यक्रम आयोजित कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ऋण वितरण किया गया। जिसका प्रसारण समस्त जिले एवं विकासखण्डों में किया गया। इसी तारतम्य में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला छतरपुर द्वारा एनआईसी कलेक्ट्रेट छतरपुर में स्व–सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती हरप्रसाद अनुरागी द्वारा राशि दो करोड़ दस लाख रूपये का बैंक ऋण वितरित किया गया। जिससे महिलाएं अपना स्व-रोजगार स्थापित कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ होंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकार, जिला पंचायत अमर बहादुर सिंह, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक अम्बेड़कर जी, भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक शोभा श्रीवास्तव, अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रसेन सिंह, आजीविका मिशन की जिला इकाई से जिला प्रबंधक सुमित खरे, दिवाकर तिवारी, रेखा वर्मा एवं समूह की महिलाए उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment