छतरपुर (मध्यप्रदेश)। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर
जिले में किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण कार्ययोजना को जिला स्तर पर क्रियान्वित
करने के लिए तत्काल प्रभाव से जिला टास्क फोर्स का गठन किया है। कलेक्टर की अध्यक्षता
में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गठित टास्क फोर्स की बैठक में किशोर
सशक्तिकरण कार्यक्रम की जिला कार्ययोजना के अनुसार नियमित रूप से समीक्षा की
जाएगी।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला टास्क
फोर्स में जिला पंचायत सीईओ को सह अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम
अधिकारी को सदस्य सचिव और ममता/यूनीसेफ के प्रतिनिधि को पदेन सदस्य बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला संयोजक, उप संचालक सामाजिक
न्याय, उप संचालक जनसम्पर्क, सहायक संचालक पिछड़ा
वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग, डीपीएम (एनएचएम, एनआरएलएम, एनयूएलएम), श्रम पदाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण
अधिकारी, जिला विधिक सहायता
अधिकारी, पीओडूडा और चाइल्ड
लाइन, आरकेएसके, साथिया सिनेमा के सभी
संबंधित जिला समन्वयक को सदस्य नियुक्त किया गया है।
पंकज नामदेव, छतरपुर मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment