Showing posts with label छतरपुर. Show all posts
Showing posts with label छतरपुर. Show all posts

Friday, October 2, 2020

जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक

जिला कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह बैठक लेते हुये
BY: PANKAJ NAMDEO, CHHATARPUR

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही छतरपुर जिले में 29 सितम्बर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के पालन और चुनाव से संबंधित अन्य तैयारियों सहित आयोग के जरूरी दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक के दौरान अवगत कराया। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का पालन भी सुनिश्चित कराएं। सभी के सहयोग से ही निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन संभव है।
 
बैठक के अवसर पर उपचुनाव के संबंध में आयोग द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन के पालन, ऑनलाइन नामांकन, शिकायत निवारण एप और कण्ट्रोल रूम के संबंध में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि 9 अक्टूबर को मलहरा विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित है। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 3 नवम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 10 नवम्बर को मतगणना होगी।
 
मलहरा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 317 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 46 नवीन सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल हैं। मलहरा विधानसभा की निर्वाचक नामावली में कुल 2 लाख 13 हजार 535 मतदाता दर्ज हैं। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 968, महिला मतदाताओं की संख्या 98 हजार 558 और तृतीय लिंग मतदाओं की संख्या 9 है।
 
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर, रिटर्निंग अधिकारी श्री एन.आर. गौड़ सहित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।