छतरपुर (मध्यप्रदेश)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री शीलेन्द्र सिंह ने शासकीय महाराजा महाविद्यालय में 6 और 7 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी और
मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 के प्रशिक्षण के सुचारू रूप से संचालन के उद्देश्य से
अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण स्थल
पर प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति के संबंध में पंजी में हस्ताक्षर सुनिश्चित
करेंगे।
उक्त प्रशिक्षण तिथियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रथम
पाली में संयुक्त कलेक्टर श्री बी.बी. गंगेले और राजस्व निरीक्षक श्री जयप्रकाश
शुक्ला की ड्यूटी निर्धारित की गई है, जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे की द्वितीय पाली में डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल सिलाड़िया और
राजस्व निरीक्षक श्री अनिल खरे की ड्यूटी तय की गई है।
पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्यप्रदेश)
No comments:
Post a Comment