Thursday, October 15, 2020

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विकासखण्ड राजनगर के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प का हुआ आयोजन

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प

 अन्‍तर्गत गर्भवती महिलाओं की ANC जॉच करते डॉ.


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। छतरपुर में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले में पूर्णा अभियान शुरू किया गया है।
 
उक्त अभियान के तहत आज विकासखंड राजनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प का आयोजन किया गया।
 
कैम्प में गर्भवती महिलाओं की ANC जाँच मेडिकल ऑफिसर डॉ यशवंत बमोरिया द्वारा की गई। इस दौरान सेक्टर बसारी पर आई गर्भवती महिलाओं को गर्भवस्था के दौरान स्वास्थ्य पोषण, उचित आहार की जानकरी दी गई एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ता द्वारा सतत मोनिटरिंग एवं निगरानी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही निर्देश दिए गए कि उक्त गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव दिनाँक सभी आशाओं को बताई जाए ताकि आशा उनको लगातार ट्रैक कर समय पर प्रसव केंद्र ला सके जिससे उनका प्रसव सुरक्षित तरीके से कराया जा सके।


पंकज नामदव, छतरपुर(म.प्र.)



No comments:

Post a Comment