Wednesday, October 7, 2020

इस बार 90 मिनट पहले होगा मॉकपोल

कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। इस बार उपचुनाव में मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मॉकपोल होगा। पहले 45 मिनट पहले मॉकपोल होता था। मतदान का समय भी बढ़ाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है। विधानसभा उप चुनाव कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पहले शाम 5 बजे तक मतदान होता था।


वोट डालने के लिये दिए जायेंगे टोकन

मतदान केन्द्र परिसर में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जायेगा। हर मतदाता को टोकन दिया जायेगा और बारी आने पर वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। सभी मतदाताओं को हैण्डग्लब्स और जो मतदाता फेस मास्क लगाकर नहीं आयेंगे, उन्हें मास्क भी मुहैया कराए जायेंगे। मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के समक्ष एक बार में एक से अधिक मतदाता खड़ा नहीं रह सकेगा 

हर मतदाता के तापमान की जाँच होगी

मतदान केन्द्र में प्रवेश के समय हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। तापमान अधिक होने पर मतदाता को बैठने के लिये कहा जायेगा और आधे घंटे बाद फिर से थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। यदि तापमान सही आया तो उसे मतदान की अनुमति दी जायेगी अन्यथा मतदान के आखिरी घंटे में वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा।



रिपोटिंंग - पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

No comments:

Post a Comment