वोट डालने के लिये दिए जायेंगे टोकन
मतदान केन्द्र परिसर में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जायेगा। हर मतदाता को टोकन दिया जायेगा और बारी आने पर वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। सभी मतदाताओं को हैण्डग्लब्स और जो मतदाता फेस मास्क लगाकर नहीं आयेंगे, उन्हें मास्क भी मुहैया कराए जायेंगे। मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के समक्ष एक बार में एक से अधिक मतदाता खड़ा नहीं रह सकेगा
हर मतदाता के तापमान की जाँच होगी
मतदान केन्द्र में प्रवेश के समय हर मतदाता की
थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। तापमान अधिक होने पर मतदाता को बैठने के लिये कहा
जायेगा और आधे घंटे बाद फिर से थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। यदि तापमान सही आया तो
उसे मतदान की अनुमति दी जायेगी अन्यथा मतदान के आखिरी घंटे में वह अपने मताधिकार का
उपयोग कर सकेगा।
रिपोटिंंग - पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्यप्रदेश)
No comments:
Post a Comment