छतरपुर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने खाद्य विभाग में किया कार्य विभाजन
कलेकटर श्री शीलेन्द्र सिंह
by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur
छतरपुर (मध्यप्रदेश)।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र
सिंह ने जिला खाद्य कार्यालय में इंदौर से स्थानांतरित होकर आए सहायक आपूर्ति
अधिकारी श्री आर.पी. शर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर नवीन कार्य विभाजन आदेश
जारी किया है, जिसके तहत अब सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री रतन
कुमरे बिजावर विकासखण्ड के साथ-साथ लोक सेवा प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत पदाभिहित
अधिकारी के दायित्व का निर्वहन सहित सीएम हेल्पलाइन, पीजी सेल,
जनसुनवाई
और अन्य स्त्रोतों से प्राप्त शिकायतों के लिए नोडल अधिकारी होंगे, जबकि
सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आर.पी. शर्मा छतरपुर और नौगांव विकासखण्ड के साथ-साथ
छतरपुर मुख्यालय में रहते हुए न्यायालयीन प्रकरणों में जवाबदावा तैयार कराकर पक्ष
समर्थन और विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए जिम्मेवार होंगे।
इसी तरह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री ऋषि शर्मा राजनगर, लवकुशनगर और बारीगढ़ विकासखण्ड में, सुश्री नियुक्ति उमाहिया छतरपुर विकासखण्ड में, श्री राकेश कन्हौआ बड़ामलहरा और बक्स्वाहा विकासखण्ड में तथा श्री सचिन श्रीवास्तव छतरपुर (शहरी) और नौगांव विकासखण्ड के कार्य संपादित करेंगे। सभी अधिकारियों को वर्तमान सौंपे गए कार्यों के अतिरिक्त समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भी करना होगा।
पंकज नामदेव, छतरपुर (म.प्र.)
kvm24news@gmail.com
kvm24news.blogspot.com
No comments:
Post a Comment