जिला
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह
छतरपुर
(मध्यप्रदेश)। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में छतरपुर जिले में
अभियान चलाकर राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया है। आयुक्त
भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर माह के अंतिम
पखवाड़े में राजस्व न्यायालयों के कुल प्रकरणों के निराकरण के आधार पर छतरपुर जिले
ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पखवाड़े
के दौरान छतरपुर जिले के राजस्व न्यायालयों में कुल 1 हजार 699 आवेदन प्राप्त किए
गए। इसी तरह कुल दर्ज राजस्व प्रकरणों के आधार पर छतरपुर ने प्रदेश में पांचवा
स्थान प्राप्त किया है। जिले में अभी तक कुल 42 हजार 852 राजस्व प्रकरण दर्ज किए
जा चुके हैं। संपदा से प्राप्त नामांतरण आवेदन जिन पर आदेश किए जा चुके हैं, के वर्ग में भी छतरपुर ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय
है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक नियमित
रूप से शाम 6 बजे व्ही.सी. के माध्यम से की जाती है।
पंकज
नामदेव, छतरपुर
No comments:
Post a Comment