शांति
समिति की बैठक लेते हुये श्री शीलेन्द्र सिंह
By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur
छतरपुर
(मध्यप्रदेश)।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट
सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत
राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप अक्टूबर माह के आगामी
त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं
के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक
में अपर कलेक्टर श्री प्रेम सिंह चौहान द्वारा समिति के सदस्यों को शासन की नई
गाइडलाइन के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों में
प्रतिमा/ताजिए के लिए पंडाल का आकार अधिकतम 30 बाय 45 फीट नियत किया गया है। झांकी
निर्माताओं को यह प्रयास करना है कि वे संकुचित जगहों में झांकियों की स्थापना एवं
प्रदर्शन नहीं करें। क्योंकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं
किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि झांकी स्थल पर श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड़ एकत्र
नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसकी व्यवस्था पूर्ण रूप से
आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी।
मूर्ति
विसर्जन संबंधी आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने
के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। इसके लिए आयोजकों को पृथक से
जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त करना आवश्यक रहेगा। कोविड संक्रमण को
दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक-सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं
होगी। इसी के साथ ही विसर्जन के लिए भी सामूहिक चल समारोह भी अनुमत्य नहीं होगा।
इसी तरह गरबे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा।
अपर
कलेक्टर श्री चौहान ने बताया कि रावण दहन के पूर्व परम्परागत श्रीराम के चल समारोह
प्रतिकात्मक रूप से अनुमत्य होगा। रामलीला तथा रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान
में फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर आयोजन समिति द्वारा कलेक्टर की
पूर्व अनुमति प्राप्त कर आयोजित किए जा सकेंगे।
बैठक
में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त त्यौहारों के आयोजन हेतु आवश्यक
सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा प्रदान की
जाएगी। लेकिन इन आयोजनों में श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड एकत्रित नहीं हो तथा सोशल
डिस्टेंसिंग के मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जा सके इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी
आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी। नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित
आयोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर
श्री सिंह ने समिति सदस्यों से कहा कि कहा कि जिले में कोरोना का खतरा अभी भी टला
नहीं है। आप सभी ने पूर्व में आयोजित किए गए त्यौहारों पर शासन-प्रशासन द्वारा
निर्देशों का पालन कर पूर्ण सहयोग प्रदाय किया है। इसलिए आगामी त्यौहारों के दौरान
भी जरूरी सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा,
एडीएम
श्री प्रेम सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ,
एसडीएम
श्री बी.बी. गंगेले सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment