Tuesday, October 13, 2020

पूर्णा अभियान के तहत बैचिंग मैचिंग प्लामन अंतर्गत गर्भवत महिलाओं का कराया गया स्वापस्य् परीक्षण

 

गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए चलाये जा रहे पूर्णा अभियान के तहत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बक्स्वाहा द्वारा ब्लॉक बक्स्वाहा अंतर्गत बैचिंग मैचिंग प्लान अनुसार उपस्वास्थ्य केन्द्र मड़देवरा की गर्भवती महिलाओं का मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें नियमित रूप से प्रसव पूर्व चारों जाँच कराने, नियमित रूप से आयरन एवं कैल्शियम गोली के सेवन ,संतुलित आहार लेने आदि की सलाह दी गई। उपस्थित स्टाफ की मीटिंग लेकर शत-प्रतिशत एएनसी पंजीयन, प्रथम तिमाही पंजीयन, हाईरिस्क गर्भवती महिला फॉलोअप आदि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

No comments:

Post a Comment