पात्र हितग्राहियों से तत्काल आधार सीडिंग कराने की अपील, दिक्कत आने पर टोल फ्री नम्बर 14445 पर सम्पर्क करें : कलेेेेेक्टर शीलेन्द्र सिंह
छतरपुर (मध्यप्रदेश)।किन्हीं कारणोंवश डाटाबेस में आधार सीडिंग नहीं करा सके सभी पात्र हितग्राहियों से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि तत्काल शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अथवा वार्ड प्रभारी से सम्पर्क कर आधार सीडिंग कराएं, जिससे शासन की मंशानुसार एक देश, एक राशन कार्ड योजना में पोर्टेबिलिटी के लिए पात्र हितग्राहियों को सरलता से राशन सामग्री प्राप्त हो सके। साथ ही कलेक्टर शीलेन्द्र से बताया है, कि हितग्राही पोर्टेबिलिटी के तहत उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर टोल फ्री नम्बर 14445 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
एक देश, एक राशन कार्ड योजना में अंतर्राज्यीय पोर्टेबिलिटी के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में शामिल प्रदेश के पात्र परिवारों को देश के 23 अन्य राज्यों में किसी भी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रिपोटिंग - पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्यप्रदेश)
No comments:
Post a Comment