श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेते हुुुुये
by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur
छतरपुर (मध्यप्रदेश) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मलहरा उपचुनाव के लिए समय-सीमा में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बैठक के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित नोडल अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, महिला एवं पुरूष शौचालय, विद्युत आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और छोटे बच्चों की देखभाल के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने अवगत कराया कि पोस्टल बैलेट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव-संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकेगा।
बैठक के अवसर पर सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्र पहुंच मार्ग के बारे में भी जानकारी ली गई। इसके साथ ही बाधित मार्गों में सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें, जिससे उपचुनाव सुगमतापूर्वक और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमर बहादुर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment