Thursday, October 8, 2020

कलैक्टर के आदेश की धज्जियां उडाता बाबू इकबाल अंसारी


छतरपुर (मध्‍यप्रदेेश)। राजनगर तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू इकबाल अंसारी कई वर्षों से डटा हुआ है बाबू के  खिलाफ भ्रस्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही थी और समाचार पत्रों में लगातार समाचार प्रकाशित हो रहे थे छतरपुूर कलैक्टर शीलेन्द्र सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होनेें तत्काल बाबू इकबाल अंसारी को राजनगर से हटाकर  कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया था । कलेक्टर कार्यालय के आदेश क्र. २०५ स्थापना दिनांक २६/०९/२०२० को डिप्टी कलेक्टर राहुल सिलाडिया ने कलेक्टर से आदेशित आदेश का आदेश जारी किया । इकबाल अंसारी ने जैसे ही आदेश की सूचना लगी उसने मेडीकल लीव लगाकर छुटटी ले ली । परंतु वह आज दिनांक तक कलेक्ट्रेट कार्यालय छतरपुर में ज्वाइनिंग नहीं दी जबकि राजनगर एसडीएम पीयूष भटट उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है उसके बावजूद भी आज की तारीख में अंसारी बाबू तहसील राजनगर एवं एसडीएम कार्यालय में कार्य कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार अंसारी द्वारा फोरलाइन मुआवजा राशि की फाइलों में लंबा लेनदेन कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल में ही अंसारी बाबू ने बसारी सर्किल के पन्ना लाल पटवारी और भूपत राजपूत के ६७ लाख रूपये खाते में डाले । इसके अलावा बमीठा के कई प्रकरण निराकरण के लिए रखे है उनसे लेनदेन का क्रम जारी है । देवीदीन सोनी के लगभग ८० लाख रूपये का मुआवजा खाते में आहरण होना है जिसके एवज में अंसारी बाबू द्वारा ५ पेटी की मांग की गई है । 

गौरतलब हो कि राजनगर तहसील में पहले एनटीपीसी के मुआवजों में बडा खेल खेला गया अब फोरलेन के मुआवजेे में बड़ा खेल खेला जा रहा है । भोले-भाले किसान हितग्राहियों को डरा धमकाकर उनसे वसूली की जा रही है जबकि खजुूराहो क्षेत्र के सांसद बीडी शर्मा इस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनके होते हुए पूरे क्षेत्र में फोरलेन में आये व्यक्तियों के नाम की जमीन एवं मकान पर जो मुआवजा मिल रहा है उसे कम बताकर ज्यादा करने के नाम पर वसूली की जा रही है।



रिपोर्टर :- पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

No comments:

Post a Comment