By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur
छतरपुर । महाराष्ट्र की सीमा से लगे प्रदेश के जिलों और इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित सागर संभाग के दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत छतरपुर जिले में कोरोना की रोकथाम के संबंध में जरूरी सावधानी और बचाव एवं उपाय के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बैठक के अवसर पर समिति के सदस्यों से सुझाव लेकर कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ कोविड की रोकथाम में समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। समिति के सदस्यों ने एकमत से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा। इसके साथ ही अपने प्रभाव क्षेत्र में कोविड से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने का प्रयास करने और लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में छतरपुर जिले में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या शून्य है। इसके बावजूद भविष्य में इसकी रोकथाम के प्रयास करना जरूरी है। जिले में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति धीमी है। उन्होंने आव्हान किया कि पंचायत बूथवार लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास भी करें। टीकाकरण करवा चुके व्यक्तियों को भी निरंतर जरूरी सावधानी बरतने की सलाह देें। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार और मुनादी के जरिए लोगों को इसका महत्व बताएं। उन्होंने कहा कि अभी धारा 144 और लाॅकडाउन लागू करना प्रस्तावित नहीं है, लेकिन लोगों के द्वारा लापरवाही बरतने पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने के लिए कड़ाई की जाएगी। इसी तरह बड़े आयोजनों में शामिल होने के लिए लोगों की संख्या सीमित की जाएगी।
पंकज नामदेव
संपादक kvm24news
Application Form for Press Identity Card for Journalist of Electronic Media