Thursday, October 15, 2020

जिला टास्क फोर्स का गठन

 

कलेक्‍‍टर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह 

By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर जिले में किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण कार्ययोजना को जिला स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए तत्काल प्रभाव से जिला टास्क फोर्स का गठन किया है। कलेक्टर की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गठित टास्क फोर्स की बैठक में किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम की जिला कार्ययोजना के अनुसार नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला टास्क फोर्स में जिला पंचायत सीईओ को सह अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य सचिव और ममता/यूनीसेफ के प्रतिनिधि को पदेन सदस्य बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला संयोजक, उप संचालक सामाजिक न्याय, उप संचालक जनसम्पर्क, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग, डीपीएम (एनएचएम, एनआरएलएम, एनयूएलएम), श्रम पदाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, पीओडूडा और चाइल्ड लाइन, आरकेएसके, साथिया सिनेमा के सभी संबंधित जिला समन्वयक को सदस्य नियुक्त किया गया है।



पंकज नामदेव, छतरपुर मध्‍यप्रदेश

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विकासखण्ड राजनगर के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प का हुआ आयोजन

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प

 अन्‍तर्गत गर्भवती महिलाओं की ANC जॉच करते डॉ.


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। छतरपुर में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले में पूर्णा अभियान शुरू किया गया है।
 
उक्त अभियान के तहत आज विकासखंड राजनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प का आयोजन किया गया।
 
कैम्प में गर्भवती महिलाओं की ANC जाँच मेडिकल ऑफिसर डॉ यशवंत बमोरिया द्वारा की गई। इस दौरान सेक्टर बसारी पर आई गर्भवती महिलाओं को गर्भवस्था के दौरान स्वास्थ्य पोषण, उचित आहार की जानकरी दी गई एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ता द्वारा सतत मोनिटरिंग एवं निगरानी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही निर्देश दिए गए कि उक्त गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव दिनाँक सभी आशाओं को बताई जाए ताकि आशा उनको लगातार ट्रैक कर समय पर प्रसव केंद्र ला सके जिससे उनका प्रसव सुरक्षित तरीके से कराया जा सके।


पंकज नामदव, छतरपुर(म.प्र.)



Tuesday, October 13, 2020

पूर्णा अभियान के तहत बैचिंग मैचिंग प्लामन अंतर्गत गर्भवत महिलाओं का कराया गया स्वापस्य् परीक्षण

 

गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए चलाये जा रहे पूर्णा अभियान के तहत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बक्स्वाहा द्वारा ब्लॉक बक्स्वाहा अंतर्गत बैचिंग मैचिंग प्लान अनुसार उपस्वास्थ्य केन्द्र मड़देवरा की गर्भवती महिलाओं का मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें नियमित रूप से प्रसव पूर्व चारों जाँच कराने, नियमित रूप से आयरन एवं कैल्शियम गोली के सेवन ,संतुलित आहार लेने आदि की सलाह दी गई। उपस्थित स्टाफ की मीटिंग लेकर शत-प्रतिशत एएनसी पंजीयन, प्रथम तिमाही पंजीयन, हाईरिस्क गर्भवती महिला फॉलोअप आदि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

Monday, October 12, 2020

कलेक्टर ने टी.एल. पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

 

टीएल बैठक लेते श्री शीलेन्‍द्र सिंह

By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने लीड बैंक अधिकारी शोभा श्रीवास्तव को स्वनिधि योजना के ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के लिए सभी बैंकर्स के साथ समन्वय कर समय-सीमा में जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया कि निजी भवनों में संचालित किए जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों को शासकीय भवनों में शिफ्ट करने का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतोें का एक सप्ताह के भीतर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने टी.एल. बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

 

नगरीय निकाय के कार्यों की हुई समीक्षा लेते श्री शीलेन्‍द्र सिंह


नगरीय निकाय के कार्यों की हुई समीक्षा

कलेक्टर ने टी.एल. बैठक के बाद नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक कर निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी लंबित निर्माण कार्यों को निर्धारित की गई समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, उनकी जिओ टैगिंग का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि 15 दिवस के अंदर शत-प्रतिशत सम्पत्ति सत्यापन एवं मूल्यांकन का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमर बहादुर सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रेम सिंह चौहान सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा

शांति समिति की बैठक लेते हुये श्री शीलेन्‍द्र सिंह

 


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप अक्टूबर माह के आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।

 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रेम सिंह चौहान द्वारा समिति के सदस्यों को शासन की नई गाइडलाइन के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों में प्रतिमा/ताजिए के लिए पंडाल का आकार अधिकतम 30 बाय 45 फीट नियत किया गया है। झांकी निर्माताओं को यह प्रयास करना है कि वे संकुचित जगहों में झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन नहीं करें। क्योंकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि झांकी स्थल पर श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड़ एकत्र नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसकी व्यवस्था पूर्ण रूप से आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी।

 

मूर्ति विसर्जन संबंधी आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। इसके लिए आयोजकों को पृथक से जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त करना आवश्यक रहेगा। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक-सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। इसी के साथ ही विसर्जन के लिए भी सामूहिक चल समारोह भी अनुमत्य नहीं होगा। इसी तरह गरबे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा।

 

अपर कलेक्टर श्री चौहान ने बताया कि रावण दहन के पूर्व परम्परागत श्रीराम के चल समारोह प्रतिकात्मक रूप से अनुमत्य होगा। रामलीला तथा रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर आयोजन समिति द्वारा कलेक्टर की पूर्व अनुमति प्राप्त कर आयोजित किए जा सकेंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त त्यौहारों के आयोजन हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। लेकिन इन आयोजनों में श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड एकत्रित नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जा सके इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी। नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित आयोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

कलेक्टर श्री सिंह ने समिति सदस्यों से कहा कि कहा कि जिले में कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। आप सभी ने पूर्व में आयोजित किए गए त्यौहारों पर शासन-प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन कर पूर्ण सहयोग प्रदाय किया है। इसलिए आगामी त्यौहारों के दौरान भी जरूरी सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, एडीएम श्री प्रेम सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, एसडीएम श्री बी.बी. गंगेले सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

 

छतरपुर जिला राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में पहले पायदान पर

 

जिला कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में छतरपुर जिले में अभियान चलाकर राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया है। आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर माह के अंतिम पखवाड़े में राजस्व न्यायालयों के कुल प्रकरणों के निराकरण के आधार पर छतरपुर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

पखवाड़े के दौरान छतरपुर जिले के राजस्व न्यायालयों में कुल 1 हजार 699 आवेदन प्राप्त किए गए। इसी तरह कुल दर्ज राजस्व प्रकरणों के आधार पर छतरपुर ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जिले में अभी तक कुल 42 हजार 852 राजस्व प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। संपदा से प्राप्त नामांतरण आवेदन जिन पर आदेश किए जा चुके हैं, के वर्ग में भी छतरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक नियमित रूप से शाम 6 बजे व्ही.सी. के माध्यम से की जाती है।


पंकज नामदेव, छतरपुर

 

Friday, October 9, 2020

निर्वाचन व्यमय पर निगरानी रखने के लिए व्यय प्रेक्षक श्री कुलदीप जाखर का छतरपुर आगमन

 



By :  Pankaj Namdeo , Chhatarpur 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 53-मलहरा में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री कुलदीप जाखर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है



व्यय प्रेक्षक श्री जाखर 9 अक्टूबर को छतरपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्टर कक्ष में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा की। प्रेक्षक श्री जाखर, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने एमसीएमसी कक्ष और निर्वाचन आईटी सेल का निरीक्षण कर विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों से उपचुनाव के संबंध में वांछित जानकारी भी प्राप्त की।