Monday, October 12, 2020

शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा

शांति समिति की बैठक लेते हुये श्री शीलेन्‍द्र सिंह

 


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप अक्टूबर माह के आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।

 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रेम सिंह चौहान द्वारा समिति के सदस्यों को शासन की नई गाइडलाइन के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों में प्रतिमा/ताजिए के लिए पंडाल का आकार अधिकतम 30 बाय 45 फीट नियत किया गया है। झांकी निर्माताओं को यह प्रयास करना है कि वे संकुचित जगहों में झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन नहीं करें। क्योंकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि झांकी स्थल पर श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड़ एकत्र नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसकी व्यवस्था पूर्ण रूप से आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी।

 

मूर्ति विसर्जन संबंधी आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। इसके लिए आयोजकों को पृथक से जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त करना आवश्यक रहेगा। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक-सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। इसी के साथ ही विसर्जन के लिए भी सामूहिक चल समारोह भी अनुमत्य नहीं होगा। इसी तरह गरबे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा।

 

अपर कलेक्टर श्री चौहान ने बताया कि रावण दहन के पूर्व परम्परागत श्रीराम के चल समारोह प्रतिकात्मक रूप से अनुमत्य होगा। रामलीला तथा रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर आयोजन समिति द्वारा कलेक्टर की पूर्व अनुमति प्राप्त कर आयोजित किए जा सकेंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त त्यौहारों के आयोजन हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। लेकिन इन आयोजनों में श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड एकत्रित नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जा सके इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी। नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित आयोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

कलेक्टर श्री सिंह ने समिति सदस्यों से कहा कि कहा कि जिले में कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। आप सभी ने पूर्व में आयोजित किए गए त्यौहारों पर शासन-प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन कर पूर्ण सहयोग प्रदाय किया है। इसलिए आगामी त्यौहारों के दौरान भी जरूरी सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, एडीएम श्री प्रेम सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, एसडीएम श्री बी.बी. गंगेले सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

 

छतरपुर जिला राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में पहले पायदान पर

 

जिला कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में छतरपुर जिले में अभियान चलाकर राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया है। आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर माह के अंतिम पखवाड़े में राजस्व न्यायालयों के कुल प्रकरणों के निराकरण के आधार पर छतरपुर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

पखवाड़े के दौरान छतरपुर जिले के राजस्व न्यायालयों में कुल 1 हजार 699 आवेदन प्राप्त किए गए। इसी तरह कुल दर्ज राजस्व प्रकरणों के आधार पर छतरपुर ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जिले में अभी तक कुल 42 हजार 852 राजस्व प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। संपदा से प्राप्त नामांतरण आवेदन जिन पर आदेश किए जा चुके हैं, के वर्ग में भी छतरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक नियमित रूप से शाम 6 बजे व्ही.सी. के माध्यम से की जाती है।


पंकज नामदेव, छतरपुर

 

Friday, October 9, 2020

निर्वाचन व्यमय पर निगरानी रखने के लिए व्यय प्रेक्षक श्री कुलदीप जाखर का छतरपुर आगमन

 



By :  Pankaj Namdeo , Chhatarpur 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 53-मलहरा में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री कुलदीप जाखर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है



व्यय प्रेक्षक श्री जाखर 9 अक्टूबर को छतरपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्टर कक्ष में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा की। प्रेक्षक श्री जाखर, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने एमसीएमसी कक्ष और निर्वाचन आईटी सेल का निरीक्षण कर विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों से उपचुनाव के संबंध में वांछित जानकारी भी प्राप्त की।


Thursday, October 8, 2020

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

 

श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष 
में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेते हुुुुये

by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मलहरा उपचुनाव के लिए समय-सीमा में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। 

 


 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बैठक के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित नोडल अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, महिला एवं पुरूष शौचालय, विद्युत आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और छोटे बच्चों की देखभाल के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने अवगत कराया कि पोस्टल बैलेट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव-संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकेगा।
बैठक के अवसर पर सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्र पहुंच मार्ग के बारे में भी जानकारी ली गई। इसके साथ ही बाधित मार्गों में सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा।
 उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें, जिससे उपचुनाव सुगमतापूर्वक और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमर बहादुर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
 

 

कलैक्टर के आदेश की धज्जियां उडाता बाबू इकबाल अंसारी


छतरपुर (मध्‍यप्रदेेश)। राजनगर तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू इकबाल अंसारी कई वर्षों से डटा हुआ है बाबू के  खिलाफ भ्रस्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही थी और समाचार पत्रों में लगातार समाचार प्रकाशित हो रहे थे छतरपुूर कलैक्टर शीलेन्द्र सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होनेें तत्काल बाबू इकबाल अंसारी को राजनगर से हटाकर  कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया था । कलेक्टर कार्यालय के आदेश क्र. २०५ स्थापना दिनांक २६/०९/२०२० को डिप्टी कलेक्टर राहुल सिलाडिया ने कलेक्टर से आदेशित आदेश का आदेश जारी किया । इकबाल अंसारी ने जैसे ही आदेश की सूचना लगी उसने मेडीकल लीव लगाकर छुटटी ले ली । परंतु वह आज दिनांक तक कलेक्ट्रेट कार्यालय छतरपुर में ज्वाइनिंग नहीं दी जबकि राजनगर एसडीएम पीयूष भटट उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है उसके बावजूद भी आज की तारीख में अंसारी बाबू तहसील राजनगर एवं एसडीएम कार्यालय में कार्य कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार अंसारी द्वारा फोरलाइन मुआवजा राशि की फाइलों में लंबा लेनदेन कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल में ही अंसारी बाबू ने बसारी सर्किल के पन्ना लाल पटवारी और भूपत राजपूत के ६७ लाख रूपये खाते में डाले । इसके अलावा बमीठा के कई प्रकरण निराकरण के लिए रखे है उनसे लेनदेन का क्रम जारी है । देवीदीन सोनी के लगभग ८० लाख रूपये का मुआवजा खाते में आहरण होना है जिसके एवज में अंसारी बाबू द्वारा ५ पेटी की मांग की गई है । 

गौरतलब हो कि राजनगर तहसील में पहले एनटीपीसी के मुआवजों में बडा खेल खेला गया अब फोरलेन के मुआवजेे में बड़ा खेल खेला जा रहा है । भोले-भाले किसान हितग्राहियों को डरा धमकाकर उनसे वसूली की जा रही है जबकि खजुूराहो क्षेत्र के सांसद बीडी शर्मा इस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनके होते हुए पूरे क्षेत्र में फोरलेन में आये व्यक्तियों के नाम की जमीन एवं मकान पर जो मुआवजा मिल रहा है उसे कम बताकर ज्यादा करने के नाम पर वसूली की जा रही है।



रिपोर्टर :- पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

भारत सरकार ने विधानसभा और उपचुनावों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण आदेश 100 की बजाय हजारों की भीड़ जुटाई जा सकेगी

 

भोपाल/भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आज एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें बिहार चुनाव और मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठी करने की भी छूट दे दी है। अब 100 की बजाय राजनीतिक आयोजनों में अधिक लोगो की अनुमति दी जा सकेगी। सिर्फ कंटेनमेंट झोन में ही यह अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि अब कंटेनमेंट झोन भी लगभग खत्म ही हो गए हैं।

अभी लगातार कोरोना संक्रमण के चलते शासन-प्रशासन की आलोचना राजनीतिक आयोजनों को लेकर हो रही है, जिसमें हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है, लेकिन चूंकि चुनाव बिना भीड़ के नहीं हो सकते इसलिए भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण को ताक पर रखते हुए एक नया आदेश जारी किया है। आज जारी इस आदेश में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कहा गया है कि वह सोशल एकेडमिक, स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, कल्चरल, रिलीजियस और पॉलिटिकल यानी राजनीतिक आयोजनों में 15 अक्टूबर के बाद 100 से अधिक लोगों को अनुमति दे सकेंगी ,लेकिन जिन क्षेत्रों में चुनाव है वहा राजनीतिक आयोजनों के लिए शासन 15 अक्टूबर से पहले भी ये अनुमतियां दे सकेगा ,  इसमें बड़ी होशियारी से सरकार ने 100 से अधिक कितनी भीड़ हो सकेगी उसका खुलासा नहीं किया है। यानी 10 हजार लोग भी अब इस आदेश के बाद इकट्ठे किए जा सकते हैं। भारत सरकार ने यह भी कहा कि चूंकि निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा के साथ ही उपचुनावों की घोषणा भी कर दी है, जिसके चलते इस तरह की अनुमति जरूरी भी है। इसके पूर्व केन्द्र सरकार ने 100 लोगों तक ही अनुमति दिए जाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन रोजाना राजनीतिक आयोजनों में हजारों की भीड़ जुट रही है। अब इस आदेश के बाद अब भीड़ भरे राजनीतिक आयोजनों को पूरी तरह से छूट मिल गई है।


अब प्रशासन को एफआईआर दर्ज करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

 भारत सरकार के इस आदेश के बाद अब प्रशासन को इस तरह के आयोजन में एफआईआर दर्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाया जाएगा, अब 100 से अधिक संख्या में भी राजनीतिक आयोजनों में भीड़ जुट सकेगी , हालांकि राज्य शासन इस संबंध में आज SOP जारी करेगा .


रिपोटर :- पंकज  नामदेव, छतरपुर मध्‍यप्रदेश

Wednesday, October 7, 2020

इस बार 90 मिनट पहले होगा मॉकपोल

कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। इस बार उपचुनाव में मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मॉकपोल होगा। पहले 45 मिनट पहले मॉकपोल होता था। मतदान का समय भी बढ़ाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है। विधानसभा उप चुनाव कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पहले शाम 5 बजे तक मतदान होता था।


वोट डालने के लिये दिए जायेंगे टोकन

मतदान केन्द्र परिसर में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जायेगा। हर मतदाता को टोकन दिया जायेगा और बारी आने पर वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। सभी मतदाताओं को हैण्डग्लब्स और जो मतदाता फेस मास्क लगाकर नहीं आयेंगे, उन्हें मास्क भी मुहैया कराए जायेंगे। मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के समक्ष एक बार में एक से अधिक मतदाता खड़ा नहीं रह सकेगा 

हर मतदाता के तापमान की जाँच होगी

मतदान केन्द्र में प्रवेश के समय हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। तापमान अधिक होने पर मतदाता को बैठने के लिये कहा जायेगा और आधे घंटे बाद फिर से थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। यदि तापमान सही आया तो उसे मतदान की अनुमति दी जायेगी अन्यथा मतदान के आखिरी घंटे में वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा।



रिपोटिंंग - पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)