Thursday, October 15, 2020

जिला टास्क फोर्स का गठन

 

कलेक्‍‍टर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह 

By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर जिले में किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण कार्ययोजना को जिला स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए तत्काल प्रभाव से जिला टास्क फोर्स का गठन किया है। कलेक्टर की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गठित टास्क फोर्स की बैठक में किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम की जिला कार्ययोजना के अनुसार नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला टास्क फोर्स में जिला पंचायत सीईओ को सह अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य सचिव और ममता/यूनीसेफ के प्रतिनिधि को पदेन सदस्य बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला संयोजक, उप संचालक सामाजिक न्याय, उप संचालक जनसम्पर्क, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग, डीपीएम (एनएचएम, एनआरएलएम, एनयूएलएम), श्रम पदाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, पीओडूडा और चाइल्ड लाइन, आरकेएसके, साथिया सिनेमा के सभी संबंधित जिला समन्वयक को सदस्य नियुक्त किया गया है।



पंकज नामदेव, छतरपुर मध्‍यप्रदेश

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विकासखण्ड राजनगर के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प का हुआ आयोजन

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प

 अन्‍तर्गत गर्भवती महिलाओं की ANC जॉच करते डॉ.


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। छतरपुर में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले में पूर्णा अभियान शुरू किया गया है।
 
उक्त अभियान के तहत आज विकासखंड राजनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में बेचिंग मैचिंग कैम्प का आयोजन किया गया।
 
कैम्प में गर्भवती महिलाओं की ANC जाँच मेडिकल ऑफिसर डॉ यशवंत बमोरिया द्वारा की गई। इस दौरान सेक्टर बसारी पर आई गर्भवती महिलाओं को गर्भवस्था के दौरान स्वास्थ्य पोषण, उचित आहार की जानकरी दी गई एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ता द्वारा सतत मोनिटरिंग एवं निगरानी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही निर्देश दिए गए कि उक्त गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव दिनाँक सभी आशाओं को बताई जाए ताकि आशा उनको लगातार ट्रैक कर समय पर प्रसव केंद्र ला सके जिससे उनका प्रसव सुरक्षित तरीके से कराया जा सके।


पंकज नामदव, छतरपुर(म.प्र.)



Tuesday, October 13, 2020

पूर्णा अभियान के तहत बैचिंग मैचिंग प्लामन अंतर्गत गर्भवत महिलाओं का कराया गया स्वापस्य् परीक्षण

 

गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए चलाये जा रहे पूर्णा अभियान के तहत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बक्स्वाहा द्वारा ब्लॉक बक्स्वाहा अंतर्गत बैचिंग मैचिंग प्लान अनुसार उपस्वास्थ्य केन्द्र मड़देवरा की गर्भवती महिलाओं का मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें नियमित रूप से प्रसव पूर्व चारों जाँच कराने, नियमित रूप से आयरन एवं कैल्शियम गोली के सेवन ,संतुलित आहार लेने आदि की सलाह दी गई। उपस्थित स्टाफ की मीटिंग लेकर शत-प्रतिशत एएनसी पंजीयन, प्रथम तिमाही पंजीयन, हाईरिस्क गर्भवती महिला फॉलोअप आदि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

Monday, October 12, 2020

कलेक्टर ने टी.एल. पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

 

टीएल बैठक लेते श्री शीलेन्‍द्र सिंह

By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने लीड बैंक अधिकारी शोभा श्रीवास्तव को स्वनिधि योजना के ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के लिए सभी बैंकर्स के साथ समन्वय कर समय-सीमा में जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया कि निजी भवनों में संचालित किए जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों को शासकीय भवनों में शिफ्ट करने का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतोें का एक सप्ताह के भीतर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने टी.एल. बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

 

नगरीय निकाय के कार्यों की हुई समीक्षा लेते श्री शीलेन्‍द्र सिंह


नगरीय निकाय के कार्यों की हुई समीक्षा

कलेक्टर ने टी.एल. बैठक के बाद नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक कर निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी लंबित निर्माण कार्यों को निर्धारित की गई समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, उनकी जिओ टैगिंग का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि 15 दिवस के अंदर शत-प्रतिशत सम्पत्ति सत्यापन एवं मूल्यांकन का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमर बहादुर सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रेम सिंह चौहान सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा

शांति समिति की बैठक लेते हुये श्री शीलेन्‍द्र सिंह

 


By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप अक्टूबर माह के आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।

 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रेम सिंह चौहान द्वारा समिति के सदस्यों को शासन की नई गाइडलाइन के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों में प्रतिमा/ताजिए के लिए पंडाल का आकार अधिकतम 30 बाय 45 फीट नियत किया गया है। झांकी निर्माताओं को यह प्रयास करना है कि वे संकुचित जगहों में झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन नहीं करें। क्योंकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि झांकी स्थल पर श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड़ एकत्र नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसकी व्यवस्था पूर्ण रूप से आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी।

 

मूर्ति विसर्जन संबंधी आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। इसके लिए आयोजकों को पृथक से जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त करना आवश्यक रहेगा। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक-सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। इसी के साथ ही विसर्जन के लिए भी सामूहिक चल समारोह भी अनुमत्य नहीं होगा। इसी तरह गरबे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा।

 

अपर कलेक्टर श्री चौहान ने बताया कि रावण दहन के पूर्व परम्परागत श्रीराम के चल समारोह प्रतिकात्मक रूप से अनुमत्य होगा। रामलीला तथा रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर आयोजन समिति द्वारा कलेक्टर की पूर्व अनुमति प्राप्त कर आयोजित किए जा सकेंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त त्यौहारों के आयोजन हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। लेकिन इन आयोजनों में श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड एकत्रित नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जा सके इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी। नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित आयोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

कलेक्टर श्री सिंह ने समिति सदस्यों से कहा कि कहा कि जिले में कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। आप सभी ने पूर्व में आयोजित किए गए त्यौहारों पर शासन-प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन कर पूर्ण सहयोग प्रदाय किया है। इसलिए आगामी त्यौहारों के दौरान भी जरूरी सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, एडीएम श्री प्रेम सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, एसडीएम श्री बी.बी. गंगेले सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

 

छतरपुर जिला राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में पहले पायदान पर

 

जिला कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

By : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में छतरपुर जिले में अभियान चलाकर राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया है। आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर माह के अंतिम पखवाड़े में राजस्व न्यायालयों के कुल प्रकरणों के निराकरण के आधार पर छतरपुर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

पखवाड़े के दौरान छतरपुर जिले के राजस्व न्यायालयों में कुल 1 हजार 699 आवेदन प्राप्त किए गए। इसी तरह कुल दर्ज राजस्व प्रकरणों के आधार पर छतरपुर ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जिले में अभी तक कुल 42 हजार 852 राजस्व प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। संपदा से प्राप्त नामांतरण आवेदन जिन पर आदेश किए जा चुके हैं, के वर्ग में भी छतरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक नियमित रूप से शाम 6 बजे व्ही.सी. के माध्यम से की जाती है।


पंकज नामदेव, छतरपुर

 

Friday, October 9, 2020

निर्वाचन व्यमय पर निगरानी रखने के लिए व्यय प्रेक्षक श्री कुलदीप जाखर का छतरपुर आगमन

 



By :  Pankaj Namdeo , Chhatarpur 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 53-मलहरा में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री कुलदीप जाखर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है



व्यय प्रेक्षक श्री जाखर 9 अक्टूबर को छतरपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्टर कक्ष में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा की। प्रेक्षक श्री जाखर, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने एमसीएमसी कक्ष और निर्वाचन आईटी सेल का निरीक्षण कर विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों से उपचुनाव के संबंध में वांछित जानकारी भी प्राप्त की।


Thursday, October 8, 2020

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

 

श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष 
में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेते हुुुुये

by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मलहरा उपचुनाव के लिए समय-सीमा में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। 

 


 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बैठक के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित नोडल अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, महिला एवं पुरूष शौचालय, विद्युत आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और छोटे बच्चों की देखभाल के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने अवगत कराया कि पोस्टल बैलेट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव-संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकेगा।
बैठक के अवसर पर सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्र पहुंच मार्ग के बारे में भी जानकारी ली गई। इसके साथ ही बाधित मार्गों में सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा।
 उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें, जिससे उपचुनाव सुगमतापूर्वक और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमर बहादुर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
 

 

कलैक्टर के आदेश की धज्जियां उडाता बाबू इकबाल अंसारी


छतरपुर (मध्‍यप्रदेेश)। राजनगर तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू इकबाल अंसारी कई वर्षों से डटा हुआ है बाबू के  खिलाफ भ्रस्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही थी और समाचार पत्रों में लगातार समाचार प्रकाशित हो रहे थे छतरपुूर कलैक्टर शीलेन्द्र सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होनेें तत्काल बाबू इकबाल अंसारी को राजनगर से हटाकर  कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया था । कलेक्टर कार्यालय के आदेश क्र. २०५ स्थापना दिनांक २६/०९/२०२० को डिप्टी कलेक्टर राहुल सिलाडिया ने कलेक्टर से आदेशित आदेश का आदेश जारी किया । इकबाल अंसारी ने जैसे ही आदेश की सूचना लगी उसने मेडीकल लीव लगाकर छुटटी ले ली । परंतु वह आज दिनांक तक कलेक्ट्रेट कार्यालय छतरपुर में ज्वाइनिंग नहीं दी जबकि राजनगर एसडीएम पीयूष भटट उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है उसके बावजूद भी आज की तारीख में अंसारी बाबू तहसील राजनगर एवं एसडीएम कार्यालय में कार्य कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार अंसारी द्वारा फोरलाइन मुआवजा राशि की फाइलों में लंबा लेनदेन कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल में ही अंसारी बाबू ने बसारी सर्किल के पन्ना लाल पटवारी और भूपत राजपूत के ६७ लाख रूपये खाते में डाले । इसके अलावा बमीठा के कई प्रकरण निराकरण के लिए रखे है उनसे लेनदेन का क्रम जारी है । देवीदीन सोनी के लगभग ८० लाख रूपये का मुआवजा खाते में आहरण होना है जिसके एवज में अंसारी बाबू द्वारा ५ पेटी की मांग की गई है । 

गौरतलब हो कि राजनगर तहसील में पहले एनटीपीसी के मुआवजों में बडा खेल खेला गया अब फोरलेन के मुआवजेे में बड़ा खेल खेला जा रहा है । भोले-भाले किसान हितग्राहियों को डरा धमकाकर उनसे वसूली की जा रही है जबकि खजुूराहो क्षेत्र के सांसद बीडी शर्मा इस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनके होते हुए पूरे क्षेत्र में फोरलेन में आये व्यक्तियों के नाम की जमीन एवं मकान पर जो मुआवजा मिल रहा है उसे कम बताकर ज्यादा करने के नाम पर वसूली की जा रही है।



रिपोर्टर :- पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

भारत सरकार ने विधानसभा और उपचुनावों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण आदेश 100 की बजाय हजारों की भीड़ जुटाई जा सकेगी

 

भोपाल/भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आज एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें बिहार चुनाव और मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठी करने की भी छूट दे दी है। अब 100 की बजाय राजनीतिक आयोजनों में अधिक लोगो की अनुमति दी जा सकेगी। सिर्फ कंटेनमेंट झोन में ही यह अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि अब कंटेनमेंट झोन भी लगभग खत्म ही हो गए हैं।

अभी लगातार कोरोना संक्रमण के चलते शासन-प्रशासन की आलोचना राजनीतिक आयोजनों को लेकर हो रही है, जिसमें हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है, लेकिन चूंकि चुनाव बिना भीड़ के नहीं हो सकते इसलिए भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण को ताक पर रखते हुए एक नया आदेश जारी किया है। आज जारी इस आदेश में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कहा गया है कि वह सोशल एकेडमिक, स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, कल्चरल, रिलीजियस और पॉलिटिकल यानी राजनीतिक आयोजनों में 15 अक्टूबर के बाद 100 से अधिक लोगों को अनुमति दे सकेंगी ,लेकिन जिन क्षेत्रों में चुनाव है वहा राजनीतिक आयोजनों के लिए शासन 15 अक्टूबर से पहले भी ये अनुमतियां दे सकेगा ,  इसमें बड़ी होशियारी से सरकार ने 100 से अधिक कितनी भीड़ हो सकेगी उसका खुलासा नहीं किया है। यानी 10 हजार लोग भी अब इस आदेश के बाद इकट्ठे किए जा सकते हैं। भारत सरकार ने यह भी कहा कि चूंकि निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा के साथ ही उपचुनावों की घोषणा भी कर दी है, जिसके चलते इस तरह की अनुमति जरूरी भी है। इसके पूर्व केन्द्र सरकार ने 100 लोगों तक ही अनुमति दिए जाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन रोजाना राजनीतिक आयोजनों में हजारों की भीड़ जुट रही है। अब इस आदेश के बाद अब भीड़ भरे राजनीतिक आयोजनों को पूरी तरह से छूट मिल गई है।


अब प्रशासन को एफआईआर दर्ज करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

 भारत सरकार के इस आदेश के बाद अब प्रशासन को इस तरह के आयोजन में एफआईआर दर्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाया जाएगा, अब 100 से अधिक संख्या में भी राजनीतिक आयोजनों में भीड़ जुट सकेगी , हालांकि राज्य शासन इस संबंध में आज SOP जारी करेगा .


रिपोटर :- पंकज  नामदेव, छतरपुर मध्‍यप्रदेश

Wednesday, October 7, 2020

इस बार 90 मिनट पहले होगा मॉकपोल

कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। इस बार उपचुनाव में मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मॉकपोल होगा। पहले 45 मिनट पहले मॉकपोल होता था। मतदान का समय भी बढ़ाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है। विधानसभा उप चुनाव कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पहले शाम 5 बजे तक मतदान होता था।


वोट डालने के लिये दिए जायेंगे टोकन

मतदान केन्द्र परिसर में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जायेगा। हर मतदाता को टोकन दिया जायेगा और बारी आने पर वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। सभी मतदाताओं को हैण्डग्लब्स और जो मतदाता फेस मास्क लगाकर नहीं आयेंगे, उन्हें मास्क भी मुहैया कराए जायेंगे। मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के समक्ष एक बार में एक से अधिक मतदाता खड़ा नहीं रह सकेगा 

हर मतदाता के तापमान की जाँच होगी

मतदान केन्द्र में प्रवेश के समय हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। तापमान अधिक होने पर मतदाता को बैठने के लिये कहा जायेगा और आधे घंटे बाद फिर से थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। यदि तापमान सही आया तो उसे मतदान की अनुमति दी जायेगी अन्यथा मतदान के आखिरी घंटे में वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा।



रिपोटिंंग - पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

Tuesday, October 6, 2020

 

छतरपुर कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह ने खाद्य विभाग में किया कार्य विभाजन


कलेकटर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिला खाद्य कार्यालय में इंदौर से स्थानांतरित होकर आए सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आर.पी. शर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री रतन कुमरे बिजावर विकासखण्ड के साथ-साथ लोक सेवा प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत पदाभिहित अधिकारी के दायित्व का निर्वहन सहित सीएम हेल्पलाइन, पीजी सेल, जनसुनवाई और अन्य स्त्रोतों से प्राप्त शिकायतों के लिए नोडल अधिकारी होंगे, जबकि सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आर.पी. शर्मा छतरपुर और नौगांव विकासखण्ड के साथ-साथ छतरपुर मुख्यालय में रहते हुए न्यायालयीन प्रकरणों में जवाबदावा तैयार कराकर पक्ष समर्थन और विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए जिम्मेवार होंगे।


इसी तरह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री ऋषि शर्मा राजनगर, लवकुशनगर और बारीगढ़ विकासखण्ड में, सुश्री नियुक्ति उमाहिया छतरपुर विकासखण्ड में, श्री राकेश कन्हौआ बड़ामलहरा और बक्स्वाहा विकासखण्ड में तथा श्री सचिन श्रीवास्तव छतरपुर (शहरी) और नौगांव विकासखण्ड के कार्य संपादित करेंगे। सभी अधिकारियों को वर्तमान सौंपे गए कार्यों के अतिरिक्त समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भी करना होगा।



पंकज नामदेव, छतरपुर (म.प्र.)
kvm24news@gmail.com
kvm24news.blogspot.com

 

पात्र हितग्राहियों से तत्काल आधार सीडिंग कराने की अपील, दिक्‍कत आने पर टोल फ्री नम्‍बर 14445 पर सम्पर्क करें : कलेेेेेक्‍टर शीलेन्‍द्र सिंह

जिला कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह
by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)।किन्हीं कारणोंवश डाटाबेस में आधार सीडिंग नहीं करा सके सभी पात्र हितग्राहियों से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि तत्काल शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अथवा वार्ड प्रभारी से सम्पर्क कर आधार सीडिंग कराएं, जिससे शासन की मंशानुसार एक देश, एक राशन कार्ड योजना में पोर्टेबिलिटी के लिए पात्र हितग्राहियों को सरलता से राशन सामग्री प्राप्त हो सके। साथ ही कलेक्‍टर शीलेन्‍द्र से बताया है, कि हितग्राही पोर्टेबिलिटी के तहत उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर टोल फ्री नम्बर 14445 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।



एक देश, एक राशन कार्ड योजना में अंतर्राज्यीय पोर्टेबिलिटी के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में शामिल प्रदेश के पात्र परिवारों को देश के 23 अन्य राज्यों में किसी भी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 


रिपोटिंग - पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 7 कर्मचारियों को किया निलंबित



जिला कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द सिंह
जिला कलेक्‍टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह

 by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेेेेेश) । कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53 मलहरा के उप निर्वाचन के तहत शासकीय महाराजा महाविद्यालय में गत 18 से 21 सितम्बर तक मतदानकर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 7 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


 

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थिति के संबंध में कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियत समय में जवाब मांगा गया था, जिसके तहत पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री अनूप असाटी, सहायक ग्रेड-2 दिनेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-3 शहनाज खान और शासकीय उ.मा. विद्यालय खड्डी के सहायक अध्यापक जगजीवन राम बसोर को एससीएन का जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने पर निलंबित किया गया है। इसी तरह शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय गढ़ीमलहरा के सहायक अध्यापक कौशल किशोर अहिरवार, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय हरपालपुर के अध्यापक महेन्द्र त्रिपाठी और शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय लवकुशनगर के सहायक शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी के विरुद्ध नोटिस का जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

निलंबन अवधि में निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय छतरपुर नियत किया गया है। इस दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।



        पंकज नामदेेेव, छतरपुर (म.प्र.) 

Monday, October 5, 2020

मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए जिला कलेक्‍टर शीलेन्‍द्र सिंह ने लगाई ड्यूटी

 

जिला कलेक्‍टर शीलेन्‍द्र सिंह
by : Pankaj Namdeo, Chhatarpur

छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने शासकीय महाराजा महाविद्यालय में 6 और 7 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 के प्रशिक्षण के सुचारू रूप से संचालन के उद्देश्य से अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति के संबंध में पंजी में हस्ताक्षर सुनिश्चित करेंगे।

उक्त प्रशिक्षण तिथियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रथम पाली में संयुक्त कलेक्टर श्री बी.बी. गंगेले और राजस्व निरीक्षक श्री जयप्रकाश शुक्ला की ड्यूटी निर्धारित की गई है, जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे की द्वितीय पाली में डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल सिलाड़िया और राजस्व निरीक्षक श्री अनिल खरे की ड्यूटी तय की गई है।


पंकज नामदेव, छतरपुर (मध्‍यप्रदेश)

Sunday, October 4, 2020

जिला कलेक्टर शीलेन्द्रण सिंह ने अनलॉक-05 की गतिविधियों के संबंध में आदेश किया जारी

 

जिला कलेक्‍टर शीलेन्‍द्र सिंह

by : PANKAJ NAMDEO,CHHATARPUR


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश) । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के 30 सितम्बर 2020 और म.प्र. शासन के गृह विभाग द्वारा 1 अक्टूबर 2020 के आदेश के परिपालन में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया है।

जिला दण्डाधिकारी द्वारा पूर्व में 1 सितम्बर 2020 और 25 सितम्बर 2020 को जारी आदेश में आंशिक संशोधन कर अनलॉक-05 की गतिविधियों के संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत कंटेनमेंट क्षेत्र के अंदर छात्रों की नियमित कक्षाओं सहित सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इसी तरह सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और राजनैतिक कार्य तथा सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेेक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क और थिएटर इत्यादि के संचालन में भी कंटेनमेंट क्षेत्र के भीतर प्रतिबंध रहेगा।

कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर यह गतिविधियां होंगी संचालित

कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर स्कूल और कोचिंग संस्थान 15 अक्टूबर 2020 के बाद क्रमबद्ध तरीके से स्कूल और छात्रों के माता-पिता एवं अभिभावक के परामर्श से खोले जा सकेंगे। इस दौरान ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग भी जारी रहेगी। ऑनलाइन कक्षाओं के अतिरिक्त स्कूल में उपस्थित होने के इच्छुक छात्र माता-पिता की लिखित अनुमति से उपस्थित हो सकेंगे।

उच्च शिक्षण संस्थान में भी ऑनलाइन लर्निंग की अनुमति होगी, जबकि विज्ञान एवं प्रौ़द्योगिकी में स्नातकोत्तर अनुसंधान (पीएचडी) और स्नातकोत्तर छात्रों को 15 अक्टूबर से प्रायोगिक कार्य की अनुमति होगी। इसी तरह 15 अक्टूबर से खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए जा रहे स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क सहित इसी तरह के अन्य स्थान और व्यवयायिक प्रदर्शनियों के क्षेत्र संचालित किए जा सकेंगे, जबकि सिनेमा, थिएटर एवं मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी।

सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनैतिक और अन्य कार्यक्रमों के आयोजनांे के संबंध मंे पूर्व मंे जारी 100 व्यक्तियांे की सीमा यथावत रहेगी। इन कार्यक्रमों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग और हैण्डवॉश करना जरूरी होगा। सभी प्रकार के राज्जीय एवं अंतर्राज्जीय आवागमन और प्रतिष्ठान संचालन में किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा।

अनलॉक-05 के दौरान पूर्व में जारी कोविड-19 गाइडलाइन का यथावत रूप से पालन जरूरी है। उक्तादेश छतरपुर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा। आदेश के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं 65 के प्रावधानों और भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी।

 

 

आग्नेय शस्त्र 7 दिवस में नजदीकी थाना में जमा कराना जरूरी : कलेक्‍टर शीलेन्‍द्र सिंह

 

जिला कलेक्‍‍‍‍टर शीलेन्‍द्र सिंह
by : PANKAJ NAMDEO, CHHATARPUR


छतरपुर (मध्‍यप्रदेश) । कलेक्‍टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर जिले में मलहरा उप निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप म.प्र. शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17(3)(ख) के तहत छतरपुर जिले के सभी शस्त्र लायसेंस को आगामी 12 नवम्बर तक निलंबित कर दिया है। इसके अतिरिक्त 7 दिवस में सभी आग्नेय शस्त्रों को अनिवार्य रूप से नजदीकी थाना में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।



उक्तादेश पुलिस एवं मजिस्ट्रेट, ड्यूटी पर कार्यरत आर्मी एवं विशेष सशस्त्र बल के अधिकारी-कर्मचारी, बैंकों द्वारा अधिकृत कैशवैन से नगदी ले जाने वाले गार्ड, वन विभाग मे तैनात शासकीय शस्त्र धारित करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सहित भारत सरकार अथवा म.प्र. शासन के अन्य विभागों की विशेष सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा गार्ड पर लागू नहीं होगा, जबकि बैंक गार्ड अथवा बैंक द्वारा निजी एजेंसी से अनुबंधित गार्ड को ड्यूटी के बाद संबंधित बैंक शाखा में शस्त्र जमा कराना जरूरी है।

Friday, October 2, 2020

छतरपुर जिले में आज काेेेेेेेरोना के 18 मरीज हुए डिस्चार्ज


    होम आईसोलेशन से डिस्‍चार्ज होते हुये मरीज

BY : PANKAJ NAMDEO, CHHATARPUR

छतरपुर (मध्‍यप्रदेेेेश)। जिले के 18 कोरोना मरीजों को 2 अक्टूबर को डिस्चार्ज किया गया है। आज कोविड केयर सेंटर खजुराहो से 1, बड़ामलहरा से 1, लवकुशनगर से 2  और होम आइसोलेशन से 14 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

जिले से अब तक कुल 1130 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।